उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। 6वें ऑल इंडिया चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में डीएसए उन्नाव ने जालौन को और डीसीए फिरोजाबाद ने आगरा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। दोनों मुकाबले पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड उरई में खेले गए।वहीं मैच में पहुंचे डीसीए जालौन के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने अच्छे खेल के लिए टीमों को शुभकामनाएं दी और रोमांचक मैच देखा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए डीएसए उन्नाव ने डीसीए जालौन (रेड) की टीम को 18.5 ओवर में 108 रन पर समेट दिया। जालौन की ओर से कप्तान सचिन मिश्रा ने 36 गेंदों पर 33 रन बनाए, जबकि अशुतोष पांडेय ने 16 रन का योगदान दिया। उन्नाव की गेंदबाजी में रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं देवांश को 2 विकेट मिले। लक्ष्य ...