गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद,संवाददाता। राज नगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-23 जोनल क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा दिखाई। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर जोनल ट्रायल में गाजियाबाद के अलावा, बागपत,हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर,मथुरा और आगरा के क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। ट्रायल में करीब डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने स्टेट ट्रायल में भाग लेने के लिए दम दिखाया। इन खिलाड़ियों का ट्रायल पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह की निगरानी में हुआ। ट्रायल में एक-एक कर बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनरों पर कई आक्रामक शॉट लगाकर अपनी प्रतिभा दिखा...