मथुरा, अगस्त 2 -- मथुरा। कुश्ती संघ ने शनिवार को स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में अंडर 23 महिला पुरुष कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता कराई। इसमें करीब 130 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसके विजेता 8-10 अगस्त को आगरा में होने वाली प्रादेशित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शुभारंभ मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय एवं जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा पहलवान ने दो पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। अतिथियों का स्वागत महासचिव जनार्दन सिंह पहलवान ने माला दुपट्टा पहनाकर किया। इसमें चंडीगढ़ से बॉडी बिल्डर सीपा महेश्वरी, भावना शर्मा एवं लोकेश धनगर ने भाग लेकर चार चांद लगा दिए। गुरु व उस्तादों का स्वागत यूपी केसरी शिवालय पहलवान, दादा चौधरी, कुमरपाल सिरोही, अंकित पहलवान ने किया। निर्णायकों में कोच निहाल सिंह, विनोद यादव, राहुल ठ...