गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में 11 से 20 मई तक होने वाली अंडर 20 बालक राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मंडल के छह खिलाड़ी चयनित हुए हैं। उत्तर प्रदेश टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल में गोरखपुर मंडल के छह खिलाड़ी आदित्य यादव, अनीश अहमद, आनंद कुमार, फरहान खान, रघुवीर राजभर और विकास कपाड़िया आमंत्रित किए गए हैं। चयनित खिलाड़ी 24 अप्रैल को एकलव्य स्टेडियम, आगरा में रिपोर्ट करेंगे। गोरखपुर फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी मंडल सचिव हमजा खान ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...