बोकारो, मई 13 -- अंडर 20 नेशनल फुटबॉल चैमपिशनशिप का आयोजन 12 मई से लेकर 20 मई तक छत्तीसगए़ स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलात रब्बानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर झारखंड की अंडर 20 फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें झारखंड फुटबॉल टीम में बोकारो जिले के कुल 7 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। बोकारो जिले के चयनित 7 खिलाड़ी में गोलकीपर आयुष किस्कु, मांझी सुंडी, अनुज कुमार राणा, दक्ष कुमार महली, कृष्णा हेम्ब्रम, मो. फैजल हुसैन, उमेश कुमार अंडर 20 झारखंड फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है। झारखंड की अंडर 20 फुटबॉल टीम में बोकारो जिले के कुल 7 खिलाड़ियों के चयन पर बोकारो जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...