रुडकी, नवम्बर 5 -- दून पब्लिक स्कूल में बुधवार को उत्तराखंड की अंडर-19 जूनियर शूटिंग बॉल (बालक एवं बालिका) टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, किट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य शर्मा ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियों का राज्य का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम इस बार नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य में शूटिंग बॉल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ खेलकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने की प्रेरणा दी। वहीं महासचिव सूरज चौधरी ने कहा कि टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियो...