जहानाबाद, अगस्त 8 -- दो ग्रुपों में बांटकर मैच का होगा आयोजन सद्भावना कप की तैयारी को लेकर मगध फुटबॉल एकेडमी की हुई बैठक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। मगध फुटबॉल एकेडमी के द्वारा जिला स्तरीय अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 सद्भावना कप का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर होगा । इस संबंध में अकादमी के पदाधिकारी, कोच , गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ियों के साथ बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने की। बैठक में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस प्रतियोगिता में मगध फुटबॉल एकेडमी , प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल , एम पी सी विद्यालय , गांधी स्मारक इंटर विद्यालय , उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजार टाली , क्रेन हाईयर सेकेंडरी स्कूल कैथोलिक चर्च , दिल्ली प...