कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि राज्य स्तरीय प्रमंडलीय विद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता शनिवार अपराह्न बाद खेल भवन में शुरू हुई। बालक अंडर 14 व 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में आठ प्रमंडलों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर व मगध प्रमंडल के खिलाड़ी ने अपने पंच से जबरदस्त प्रदर्शन किया। मगध प्रमंडल के अंडर 19 के खिलाड़ी कुणाल बैठा ने मुंगेर प्रमंडल के रामकुमार को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 के 30 किलो के वर्ग में पूर्णिया प्रमंडल के आयुष्मान कुमार ने पटना के समर यादव को, भागलपुर के पीयूष राज ने पटना के अभिषेक कुमार यादव को 34 किलो वर्ग में मगध के सूरज कुमार ने पूर्णिया के मिस्टर रजा को 36 किलो वर्ग में पटना के रंजन पासवान ने सारण के प्रिंस कुमार को पराजित किया। 38 किलो वर्ग में तिरहुत के हिमांशु ...