चतरा, सितम्बर 6 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में शनिवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को आगे आने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जबकि बच्चे मानसिक,शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर-19 वर्ग के बालक बालिकाओं का एक दर्जन इवेंट आयोजित किया गया।प्रतियोगिता के गोला फेक में राजेश सिंह प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय,अमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रकार चक्का फेक में राजकुमार राणा, भाला फेंक में दीपक कुमार शर्मा विजेता बना। फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक एवं बा...