मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने अंडर-19 महिला वनडे कैंप की घोषणा कर दी है। यह कैंप चार दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक कानपुर के कमला क्लब में आयोजित किया जाएगा। मुरादाबाद जिले से दो खिलाड़ियों शुभ चौधरी और स्नेहा जांवाल का चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को तीन दिसंबर की शाम 6:00 बजे के बाद कमला क्लब, कानपुर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपीसीए की इस पहल का उद्देश्य आगामी सत्र के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करना और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। चयनित खिलाड़ियों को विशेषज्ञ कोचों की देखरेख में तकनीकी, फिटनेस और मैच परिस्थिति आधारित अभ्यास कराया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन की सूचना मिलते ही जिले में खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...