सराईकेला, नवम्बर 3 -- खरसावां, संवाददाता बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम रांची में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड 2025-26 एथलेटिक्स (एसजीएफआई) प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में सरायकेला-खरसावां जिला टीम ओवरऑल द्वितीय उपविजेता बनी है। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कुचाई की रीता सरदार ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय प्लस टू दलबंगा कुचाई के विजय दास ने अंडर-17 बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान, कस्तूरबा विद्यालय नीमडीह की सेनुखा महतो ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, उच्च विद्यालय तिरुलडीह के सुचंद महतो ने पांच हजार मीटर बालक चलना में तृतीय स्थान एवं 4400 मीटर रिले रेस में द्वितीय स्थान, अंडर-19 बालिका वर्ग मे्ं राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां की सीता माझी, प्लस टू एचएस ...