मेरठ, अगस्त 8 -- मवाना एएस इंटर कॉलेज मवाना में बालक-बालिका फ्री स्टाइल एवं ग्रीको कुश्ती प्रतियोगिता आरंभ हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं मवाना खेल क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ मेघराज सिंह ने किया। कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका वर्ग में 76 किग्रा भार वर्ग में एएस इंटर कॉलेज मवाना ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग में एएस इंटर कॉलेज मवाना ने 86 किग्रा भार वर्ग में अरविंद ने, 67 किग्रा भार वर्ग में मुकुल और 65 किग्रा भार वर्ग में अली मोहम्मद ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अंडर 17 बालिका वर्ग में कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्राओं में 60 किग्रा भार वर्ग में प्रियांशी मलिक एवं 65 किग्रा भार वर्ग में अवनी फुगाट ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर के अनिरुद्ध ने 48 किग्रा भार वर्ग एवं एएस इंटर कॉलेज मवाना के फुजैल ने ...