मोतिहारी, नवम्बर 22 -- सुगौली । लखीसराय जिले में 18 से 21 नवंबर तक आयोजित अंडर-19 बालक स्कूली राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 50-43 के अंतर से हराकर कप पर कब्जा किया। इस जीत में सुगौली के बंगरा निवासी प्रशांत कुमार की भूमिका निर्णायक रही। प्रशांत ने रेडर के रूप में पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई अहम अंक जुटाकर टीम को जीत की राह दिखाई। टीम की इस सफलता पर एमजेके क्लब के कोच रुस्तम आलम ने पूरी टीम को बधाई देते हुए प्रशांत की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की मजबूती मिलती है। प्रशांत की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि ...