भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में चल रहे राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भागलपुर प्रमंडल ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंडर-19 बालक में गुलशन कुमार ओवरऑल विजेता बने। जबकि अंडर-19 बालक (40 मीटर) में गुलशन कुमार ने पहला स्थान हासिल करने में भी सफलता हासिल की। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को सैंडिस कंपााउंड में होगा। इस दौरान विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जयनारायण कुमार ने दी। डीएसओ ने बताया कि यह आयोजन खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। दूसरे दिन अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के इंडियन राउंड की स्पर्धा खेली गई। खेल प...