मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर लगोरी अंडर-19 बालकों की प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर टीम का दो दिवसीय चयन शिविर किलकारी जिला स्कूल के खेल मैदान में शुरू हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 30 बच्चों ने भाग लिया। चयन में किलकारी के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी, जिला लगोरी संघ के संयोजक उत्पल रंजन, नंदन सिंह, धीरज भारद्वाज, किलकारी खेल प्रशिक्षक विकास सिंह मौजूद थे। शनिवार को फाइनल चयन के बाद रविवार 25 मई को टीम बेगूसराय के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...