रामपुर, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से घोषित अंडर-19 फाइनल क्रिकेट ट्रायल के लिए रामपुर की प्रतीक्षा सिंह का चयन हुआ है। सचिव बसंत सिंह बघेल और अध्यक्ष इरफान हुसैन ने रामपुर क्रिकेट एसोसिएशन को यह जानकारी दी। प्रतीक्षा सिंह का फाईनल क्रिकेट ट्रायल्स 14 अक्तूबर को कानपुर स्थित कमला क्लब में सुबह 7:30 पर शुरू किया जाएगा। क्रिकेट कोच आलम खान ने बताया की वर्तमान में प्रतीक्षा मॉडल क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद में कोचिंग ले रही है। यूपी से120 बच्चों के फाइनल कैंप ट्रायल में प्रतीक्षा सिंह का चयन हुआ है। बताया कि प्रतीक्षा एक मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। प्रतीक्षा सिंह के चयन की खबर से उनके परिवार और युवा खिलाड़ियों ने रामपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय पर जाकर प्रतीक्षा को मिठाई खिलाकर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य...