बुलंदशहर, मई 30 -- नगर के कालाआम चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने अंडर-19 जोनल ट्रायल के बारे में जानकारी दी। बताया कि एक जून से ट्रायल होंगे। ट्रायल में पांच टीमों के अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें एक टीम का चयन कर स्टेट टीम के लिए होने वाले ट्रायल को भेजा जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव महेश गुप्ता ने बताया कि बुलंदशहर के डीएवी कॉलेज के मैदान व हापुड़ के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जोनल टीमों के ट्रायल मैच आयोजित होंगे। ट्रायल मैच में बुलंदशहर मंडल, गाजियाबाद मंडल ए व बी, आगरा मंडल, फिरोजाबाद मंडल के अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों में से उम्द्रा प्रदर्शन करने वाले 30 से 40 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य सुखदेव शर्मा ने बत...