कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कोडरमा जिला अंडर-19 टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने इसकी जानकारी दी। चयन प्रक्रिया के लिए कोडरमा जिले के सभी इच्छुक खिलाड़ी, जो कट-ऑफ डेट के अनुसार अंडर-19 आयु वर्ग में आते हैं, अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार कर 16 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अपने प्रपत्र टूर्नामेंट चेयरमैन सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक और अभिराज गौतम को सौंपने होंगे। गाइडलाइन के अनुसार खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की मार्कशीट, स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट, (जिसमें प्रवेश तिथि, जन्म तिथि और कक्षा स्...