कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता बीसीसीआई की अंडर-19 (पुरुष) एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी में इस बार उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें सहारनपुर से ऑलराउंडर अयान अकरम और गाजियाबाद के युवा बल्लेबाज शांतनु सिंह शामिल हैं। घरेलू सत्र में इस बार खेली गई वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भले ही उत्तर प्रदेश की टीम नॉकआउट दौर से बाहर हो गई हो लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5 से 11 नवंबर के बीच हैदराबाद में होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना ली है। चैलेंजर ट्रॉफी में कुल चार टीमें बनाई गई हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय भी शामिल हैं। अयान अकरम और शांतनु सिंह दोनों ही खिलाड़ी टीम-डी में शामिल किए गए हैं। यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन और यूपीसीए की मी...