बोकारो, दिसम्बर 25 -- आगामी 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले से 105 खिलाड़ियों ने अपना प्रमाण पत्र चयन प्रक्रिया के लिए जमा किया था। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ का सचिव राजेश रंजन ने दी। बताया कि जेएससीए द्वारा दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार प्रमाण पत्रों के जांच के उपरांत 44 खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र सही पाए गए। जिन खिलाड़ियो का प्रमाण-पत्र जांच के उपरांत सही हैं। वही खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो खिलाड़ी बीसीसीआई के द्वारा आयोजित अंडर 16 व अंडर-19 टूर्नामेंट में पंजीकृत हैं, वह सभी खिलाड़ी सीधे तौर पर चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...