रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयी अंडर-19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में काशीपुर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में रुद्रपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, काशीपुर और खटीमा की टीमों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को पहले मैच में काशीपुर ने रुद्रपुर को सात विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में गदरपुर ने जसपुर को सात विकेट से मात दी। तीसरे मैच में काशीपुर ने बाजपुर को आठ विकेट से और चौथे मैच में गदरपुर ने खटीमा को आठ विकेट से हराया। फाइनल मुकाबला काशीपुर और गदरपुर के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक प्रदर्शन करते हुए काशीपुर ने गदरपुर को एक रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल समन्वयक कमल ...