बिजनौर, दिसम्बर 28 -- नगर के पंचवटी परिसर में रविवार को यूपीसीए के तत्वावधान में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। रविवार को नगर स्थित पंचवटी में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि अवनीश कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यूपीसीए बिजनौर से जुड़े पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश त्यागी ने की, जबकि संचालन जगत शर्मा ने की है। समारोह के दौरान अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वक्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को खेल...