पाकुड़, जनवरी 4 -- पाकुड़। जिला खेल पदाधिकारी पाकुड़ ने जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम को आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा रवाना किया। यह प्रतियोगिता गोड्डा में 04 जनवरी से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन, टीम भावना एवं खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह प्रतियोगिता उन्हें अपनी खेल क्षमता प्रदर्शित करने का एक सशक्त एवं महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। जिला खेल पदाधिकारी ने टीम के कोच एवं प्रबंधक को खिलाड़ियों के समुचित मार्गदर्शन, अनुशासन तथा बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन करने ...