साहिबगंज, दिसम्बर 19 -- अंडर 19 क्रिकेटर्स का ट्रायल, 21 खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन साहिबगंज। जेएससीए के तत्वावधान में तीन जनवरी से होने वाले अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इस दौरान चयन समिति के समक्ष 21 खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा की मौजूदगी में ट्रायल में शामिल हुए जिले के 21 निबंधित खिलाड़ियों का जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का वोटर कार्ड, स्कूल का रिजल्ट एवं स्कूल का बोनाफाइड प्रमाणपत्र भी जांच किया गया। मौके पर ज़िला सचिव अंकुर सिन्हा सहित चयन समिति सदस्य मो अशफाक आलम, चंदन यादव, राजीव कुमार, मो अनाउल्लाह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...