बोकारो, दिसम्बर 5 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जेएससीए के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 (प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बोकारो जिला टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश रंजन ने दी। बताया कि खिलाड़ियों को डिजिटल उम्र प्रमाण पत्र, विद्यालय का सत्र 2022 -23, 2023-24 व 2024-25 का मार्कशीट ,वर्तमान सत्र 2025-26 का बोनाफाइड प्रमाण पत्र व पीवीसी आधार कार्ड (आधार कार्ड 1 नवंबर 2023 के पूर्व निर्गत होना चाहिए), आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री व माता/पिता का वोटर आई कार्ड की ओरिजिनल कॉपी लिफाफा में डालकर लिफाफा के ऊपर पूरे विवरण के साथ जमा करना होगा। जेएससीए के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार प्रमाण पत्र जमा करने वाले खिलाड़ियों के साथ उन...