रांची, जुलाई 13 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। माउंट कार्मेल स्कूल में खेली गई 11वीं सीआईसीएसई रांची जोन की फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर 19 का खिताब डॉन बॉस्को कोकर और बालिका वर्ग में एसडी खूंटी की टीम चैंपियन बनी। वहीं अंडर 17 में बालक में डलू जॉन स्कूल नगड़ी और बालिका वर्ग में माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी चैपियन बना। जबकि अंडर 14 में बालक वर्ग में एसडी खूंटी की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डोरंडा संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर फूलदेव सोरेंग, फादर सुधीर कुजूर और कुलदीप लिंडा, माउंट कार्मेल स्कूल के फादर दीपक, डॉन बॉस्को के रोहित केरकेट्टा शामिल हुए। रविवार को खेले गए अंडर 19 के फाइनल मैच में डॉन बॉस्को कोकर की टीम ने ट्राईब्रेकर में संत जेवियर स्कूल डोरंडा को हराया। अंडर 14 में एसडी खूंटी की टीम ने माउंट कार्मेल स्कू...