सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- अंडर-19 कूच बिहार प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान के खिलाफ सधी हुई शुरूआत की। 31 ओवरों में 90 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। राजस्थान के गेंदबाज प्रखर शर्मा ने दो विकेट चटकाए। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार से शुरू हुए मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि परविंदर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। पहले दिन घने कोहरे के कारण मैच दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हो सका। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम ने 31 ओवरों में 90 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। पहले विकेट के रूप में अनमोल नौसरान बिना खाता खोले एल्बीडब्ल्यू होकर आउट हुए। इसके बाद युवराज ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन व...