सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सहारनपुर एक बार फिर बड़े क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। रविवार को बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान पर यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच चार दिवसीय मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। छत्तीसगढ़ की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि यूपी की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 41 रन बना चुकी थी। पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम 77 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेदांश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 231 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और शिवम यादव ने 21 रन जोड़े। दोनों ने 237 गेंदों में 67 रनों की अहम साझेदारी की। बाकी बल्लेबाज यूपी की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। यूपी के लिए अयान अकरम ने 15 ओवर में 68 रन देकर चार विकेट चटकाए। आदित्य ...