सहारनपुर, नवम्बर 24 -- बिहारीगढ़ के सुंदरपुर सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला सोमवार को भी रोमांचक रहा। यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में यूपी ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 101 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बना लिए और छत्तीसगढ़ पर 128 रन की बढ़त हासिल की। यूपी की बल्लेबाजी में भव्य गोयल ने 177 गेंद में 10 चौके और एक छक्का लगाकर 87 रन बनाए। अनमोल नौसरान ने 172 गेंद में 13 चौके जड़कर 73 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 251 गेंद में 110 रन की अहम साझेदारी निभाई। भावी शर्मा ने 53 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन जोड़े। कार्तिकाया सिंह ने छह चौके और एक छक्का लगाकर 64 गेंद में 47 रन बनाए। कार्तिकेय वार्शनेय 38 गेंद में छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। शांतनु सिंह ने 11 गेंद में 16 रन बनाकर रन...