हरिद्वार, जून 15 -- न्यू सेंट थॉमस एकेडमी स्कूल परिसर में स्कूल के संस्थापक रहे रामपाल सिंह की स्मृति में प्रथम बास्केटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में चार श्रेणियों में पिछले तीन दिनों से आयोजित किया जा रहा था। अंडर-17 बालक, अंडर-17 बालिका, अंडर-19 बालक और अंडर-19 बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के कई जिलों से स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को स्कूल की तरफ से ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक राहुल पाल ने बताया कि अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में बॉल फॉर लाइफ और कोटद्वार की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें बॉल फॉर लाइफ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हास...