भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता माउंट असीसी स्कूल भागलपुर ने डॉन बास्को स्कूल की मेजबानी में कटिहार में आयोजित जोनल सीआईएससीई क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया। अंडर-14 में सेंट टेरेसा भागलपुर की टीम विजेता बनी। डॉन बास्को स्कूल कटिहार के प्राचार्य डेनिस मुर्मु ने यह जानकारी रविवार को दी। अंडर-19 के फाइनल में शनिवार को माउंट असीसी ने सेंट जोसफ भागलपुर को सात विकेट से हराया। सेंट जोसफ ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में आठ विकेट पर 83 रन बनाए। जवाब में तीन विकेट पर माउंट असीसी ने जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया। विजेता टीम की ओर से रजित ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में माउंट असीसी की ओर से नवीन भास्कर शर्मा ने दो विकेट जबकि शौर्य, सुधांशु, ईशान, अशद और ईशान ने एक-एक विकेट लिए। वहीं ...