नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 433 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इसके साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप में 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई हैं। भारतीय टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी की बदौलत यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए। इससे पहले एशिया यूथ/अंडर-19 कप में सबसे बड़ा स्कोर बांग्लादेश के नाम था, जिन्होंने कतर के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 363 रन बनाए थे। टॉस जीतकर संयुक्त अरब अमीरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर...