बेगुसराय, जून 27 -- बीहट, निज संवाददाता। अंडर-18 बिहार राज्य कबड्डी टीम में बेगूसराय के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये तीनों खिलाड़ी प्रथम अंडर-18 बालक-बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपने जौहर को दिखलाएंगे। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव सरोज कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार में 28 जून से 1 जुलाई तक प्रथम अंडर- 18 बालक बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता होनी है। बीहट स्टुडेन्ट क्लब की काजल कुमारी, बीहट स्र्पोटिंग क्लब के हाजीपुर निवासी आदर्श कुमार तथा मल्हीपुर निवासी हर्ष कुमार का चयन राज्य टीम में किया गया है। पिछले दिनों अंडर-18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग मं बेगूसराय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि बालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक बेगूसराय की टीम पहुंची थी। राज्य टीम में तीन खिलाड़ियों के चयन प...