बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। जिला स्तरीय जूनियर क्याकिंग कैनोइंग बालक बालिका व शूटिंग बालक वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। शूटिंग में अंडर 18 बालक वर्ग में एयर पिस्टल में उमंग तातरान प्रथम हर्ष सैनी द्वितीय और केशव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहें। क्याकिंग कैनोइंग खेल में बालिका वर्ग में क्याकिंग 200 मीटर में कशिश, खुशबू और खुशी , 500 मीटर में खुशबू , खुशी और हिमांशी कैनोइंग 200 व 500 मीटर में सोनी , तानिया और विनिता, बालक वर्ग में क्याकिंग 200 व 500 मीटर में अभिषेक , तन्यम धीमान व अक्षित कुमार ,कैनोइंग 200 मीटर में असद ,तरुण और अमित ,बालक वर्ग में कैनोइंग 500 मीटर में असद , उवैश और तरुण प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। शूटिंग खेल में अंडर 18 बालक वर्ग में एयर रायफल में अक्षज निरवाल ,अर्पित क...