गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के संयोजन में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित महानगर तहसील स्तरीय 69वीं अंडर-17 सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में एमपी कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के पहले हाफ में एमपी कॉलेज की ओर से हयात, रितेश और शिवम ने गोल करते हुए 3-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में तनिष्क ने एक और गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया और ट्रॉफी जीत ली। फाइनल की शुरुआत शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी संतोष कुमार सिंह तथा ...