बगहा, नवम्बर 22 -- नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि अंडर 17 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए नरकटियागंज की रिया का चयन किया गया है।रिया मूलत: नोनिया टोला गांव की निवासी है।उसके पिता विजय चौरसिया ड्राइवर हैं।रिया ने खेल की शुरुआत आदर्श क्लब नोनिया टोला से की थी।इसके अलावे गौनाहा की गीता कुमारी व बगहा की चांदनी कुमारी का भी चयन टीम में किया गया है।सभी चयनित खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगी।खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में विगत 9 नवंबर से सिवान में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान रिया समेत तीनों खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसके पहले रिया तमिलनाडु में अंडर 14 में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। खेल निदेशक ने बताया कि चयनित टीम शनिवार को दानापुर रेलवे स्टेशन से आंध्...