हापुड़, मई 29 -- हरियाणा के पलवल में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती फ्री स्टाईल व ग्रीकोरोमन प्रतियोगिता में हापुड़ निवासी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच रामकुमार त्यागी को सम्मानित किया गया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार त्यागी ने बताया कि 25 मई से 27 मई तक हरियाणा के पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तर प्रदेश से अंडर-17 वर्ग में पुरुष टीम ने फ्री स्टाइल वर्ग में एक स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक हासिल किए। महिला टीम ने फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में दो रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में कोच रामकुमार त्यागी को भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डा.एसपी देशवाल ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। उनके सम्मान पर मदन सैनी, वरुण त्यागी, सुदर...