जमुई, दिसम्बर 19 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खेल विभाग बिहार पटना, खेल प्राधिकरण बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी बालक अंडर - 14, 17 और 19 की चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला जमुई में हो रहा है। इसमें गुरुवार को सभी प्रमंडल के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन के कार्यक्रम उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा जमुई नागमणि कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता का आरंभ किया। अंडर-19 मुकाबले में तिरहुत ने मुंगेर को 51-0, पटना ने सारण् को 70-0, मगध ने पूर्णिया को 20-0, दरभंगा ने भागलपुर को 17-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं अंडर -17 में मगध ने भागलपुर को 51-0, तिरहुत ने दरभंगा को 64-0, पू...