बोकारो, जून 20 -- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से चास प्रखंड का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 17 बालक वर्ग का मैच खेला गया। जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग में कुल पांच स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा बनाम जिला राम रूद्र उत्कृष्ट विद्यालय चास के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा ने जिला राम रूद्र उत्कृष्ट विद्यालय चास को शुन्य के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल मैच में हाई स्कूल बाधाडीह की टीम ने हाई स्कूल चिकसिया को शुन्य के मुकाबले 1 गोल से हराकर फाईनल में स्थान बनाया। जबकि प्रतियोगिता के दूसरे सेमी...