कोडरमा, जून 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। प्रखंडस्तरीय तीन दिवसीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग से अंडर-15 और बालिका वर्ग से अंडर- 17 फुटबॉल का आयोजन हुआ। जेजे कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। अंडर-15 क्रिकेट फुटबॉल टूर्नामेंट कप यूएमएस मडुआटांड़ ने जीता। वहीं बालिका वर्ग के अंडर-17 में कस्तूरबा कोडरमा को शिकस्त देते हुए डुमरडीहा स्कूल की टीम ने 4-0 से जीत कर खिताब पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में मौसम ने भी खिलाड़ियों का साथ दिया। सभी विजेता उप विजेता टीम को कप देकर हौसला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों व टीम को कप देकर सम्मानित किया गय...