रांची, जून 24 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता डोमनडीह स्कूल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ अशोक कुमार ने किया। प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ष वर्ग में बालक वर्ग से हाई स्कूल राहे तथा बालिका वर्ग से झारखंड बालिका विद्यालय राहे की टीम विजयी रही। अंडर 15 वर्ष वर्ग बालक वर्ग से उत्क्रमित हाई स्कूल नावाडीह की टीम विजयी रही। प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कन्या मिडिल स्कूल की टीम और बालिका वर्ग से मिडिल स्कूल राहे की टीम विजयी रही। विजेता टीम को बीपीओ प्रवीण कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...