आरा, दिसम्बर 9 -- आरा, हमारे संवाददाता। राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमंडल विजेता और मगध प्रमंडल उप विजेता बना। चयनित खिलाड़ी तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों की ओर से विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर 17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच मगध प्रमंडल बनाम भागलपुर प्रमंडल के बीच मंगलवार को खेला गया। मगध प्रमंडल के कप्तान पवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया। मगध प्रमंडल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 10 विकेट खोकर 135 र...