पाकुड़, सितम्बर 8 -- महेशपुर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़ -1 में पीएमश्री फंड के तहत विद्यालय के छात्र- छात्राओं (बालक-बालिका वर्ग) अंडर-14 तथा अंडर-17 को फुटबॉलर सह कोच सुरेश हेम्ब्रम के द्वारा फुटबॉल खेल के नए तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कोच के द्वारा बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल के आधुनिक तौर-तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने बताया कि पीएमश्री फंड के तहत दो खेलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रत्येक सप्ताह में 4 दिन, यानि एक महीने में 16 दिन कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 महीने तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के फुटबॉल खिलाड़ी छात...