गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 और अंडर-15 बालक वर्ग की टीमों का मुकाबला हुआ। अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में गढ़वा ने पलामू को 3-2 से हराकर और अंडर 15 आयु वर्ग में लातेहार की टीम ने पलामू को 3-0 से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा और जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उसके साथ ही प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर ने कहा कि जिले के बच्चों में खेल के प्रति जो जुनून और प्रतिभा है वह वाकई प्रशंसनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रदर्शन कर...