उरई, नवम्बर 21 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित अंडर 16 स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी मेमोरियल स्टेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के पांचवे दिन का पहला मैच सीएल लखनऊ और बहराइच के बीच एमएसवी क्रिकेट ग्राउंड कालपी में खेला गया। सीएल लखनऊ ने रोमांचक मैच में डीसीए बहराइच को कांटे के मुकाबले में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। डीसीए बहराइच ने 20 ओवरों में 197/8 का स्कोर खड़ा किया। अश्विन तिवारी ने 36 रन, सुयश 36, अंश शुक्ला 22 और शश्वत मिश्रा ने 28 रन बना महत्वपूर्ण योगदान दिया। लखनऊ की ओर से प्रांजल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएल लखनऊ की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान सम्यक त्रिवेदी 46 रन, 14 गेंद, शुभांशु तिवारी 36 रन और अंत में विस्फोटक बल्लेबाज़ मिकाइल खान 54, 18 गेंद, 7 छक्क...