संभल, अप्रैल 8 -- यूपीसीए के तत्वधान में सीता रोड के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर अंडर-16 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मैच संभल रेड व सम्भल ब्लू के बीच खेला गया। संभल रेड ने ब्लू को 60 रन से हरा दिया। ‌ टास संभल रेड के कप्तान जहीर ने जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रेड सम्भल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये। जिसमें सुहेल ने 51 रन,जहीर खान ने 30 रन, धन्नजय ने 24 रनों का योगदान दिया। ब्लू टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निलय ने 3 विकेट, मौ.फेज, राजा ने 2-2 विकेट व विनीत ने एक विकेट लिया। जबाब मे संभल ब्लू की तरफ से अमीष अब्बासी ने 52 रन, 20 रन फैज, 16 रन राजा ने वना कर 24 ओवर में 9 विकिट के नुकसान पर 138 रन बना पाई। संभल रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जहीर व धन्नजय ने 2-2 विकेअ ...