जामताड़ा, नवम्बर 8 -- अंडर-16 ब्वॉयज लीग के चौथे मैच में ब्राइट फ्यूचर की शानदार जीत जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 ब्वॉयज क्रिकेट लीग का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। मैच रेस्ट ऑफ जामताड़ा और ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर के बीच खेला गया। 40-40 ओवरों के इस मुकाबले में टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ जामताड़ा ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राइट फ्यूचर की टीम ने 33.4 ओवर में 186 रन बनाए। जवाब में रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। इस प्रकार ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर की टीम ने मुकाबला 53 रनों से अपने नाम किया। प्रियांशु कुमार ने 69 रन, प्रिंस शर्मा ने 33 रन और कंचन सेन ने 18 रन बनाए...