हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही अंडर-16 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें डीएवी और आचार्यकुलम ने फाइनल में जगह बनाई। एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालिका वर्ग में पहले मैच में बीएमएल मुंजाल स्कूल ने एंजेल एकेडमी को 20-18 से हराया। दूसरे मैच में सेंट मेरी स्कूल ने वेस्टर्न ग्लोबल को 20-11 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल ने बीएमएल मुंजाल को 23-22 से नजदीकी अंतर से हराया। चौथे मैच में डीपीएस रानीपुर ने अचीवर होम स्कूल को 21-5 से मात दी। सेमीफाइनल मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस रानीपुर को 42-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल आचार्यकुलम और बीएमएल मुंजाल के बीच खेला गया, जिसमें आचार्यकुलम ने 25-22 से जीत दर्ज क...