मधुबनी, जून 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज शनिवार को बसैठ में हुआ। मधुबनी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बैभव ने बताया की पहला दिन अंदर 14 एवं अंदर 16 के लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं खेल का उद्धघाटन में भूप चौधरी,अध्यक्ष डा. अनिल कुमार चौधरी के द्वारा हुआ, वही अथिति के रूप में उमाशंकर गुप्ता, रामबाबू राम एवं संतोष चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं हौसला बढ़ाया। वही मंच पर जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर, मेहफूज़ूर रहमान, कोषाध्यक्ष परमेश्वर झा उपस्थित थे। अंडर 16, बालिका में 60मीटर दौड़ में नंदनी कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी बालिका में अंशु कुमारी प्रथम प्रियंका कुमारी द्वितीय आशा कुमारी तृतीय 600 मीटर में मोनिका कुमारी प्रथम नंदनी कु...