पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि पाकुड़ जिले के दो क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई घरेलू विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है। यह टूर्नामेंट 7 दिसंबर से कटक में आयोजित होगा। इसके लिए पाकुड़ के खिलाड़ी जय रजक एवं प्रियांश कुमार को चयनित किया गया है। जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में संचालित कोचिंग से इन खिलाड़ियों का चयन हुआ। इन दोनों चयनित खिलाड़ियों को जमशेदपुर में दिनांक 24 नवंबर से झारखंड क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने चयनित खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी और कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और झारखंड का मान ब...